कांग्रेस नेता रमेशचंद परमार का देवलोक गमन
माकड़ौन | किशोर परमार, बंसीलाल, नरेंद्र, जगदीश के भाई व दिनेश, संजय व पवन के पिताजी वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेशचंद परमार का देवलोक गमन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा स्व निवास से दोपहर 1 बजे निकली। अंतिम धाम में शोकसभा का संचालन पूर्व नप अध्यक्ष कैलाश मालवीय ने किया। पन्नालाल देवड़ा, कांग्रेस नेता नंदकिशोर पालीवाल, रामचंद्र चौधरी ने आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की।