top header advertisement
Home - उज्जैन << कांग्रेस नेता रमेशचंद परमार का देवलोक गमन

कांग्रेस नेता रमेशचंद परमार का देवलोक गमन


माकड़ौन | किशोर परमार, बंसीलाल, नरेंद्र, जगदीश के भाई व दिनेश, संजय व पवन के पिताजी वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेशचंद परमार का देवलोक गमन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा स्व निवास से दोपहर 1 बजे निकली। अंतिम धाम में शोकसभा का संचालन पूर्व नप अध्यक्ष कैलाश मालवीय ने किया। पन्नालाल देवड़ा, कांग्रेस नेता नंदकिशोर पालीवाल, रामचंद्र चौधरी ने आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की।

Leave a reply