top header advertisement
Home - उज्जैन << छत्री बाग स्थित श्री अंजनी लाल हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा

छत्री बाग स्थित श्री अंजनी लाल हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा


तराना | मानस भवन रोड छत्री बाग स्थित श्री अंजनी लाल हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन कथा व्यास पं अर्जुन गौतम ने कहा संसार में रहने के लिए माल (धन) की आवश्यकता होती है। संसार बनाने वाले के पास रहने के लिए माला की आवश्यकता होती है।

जितना हम आजीविका चलाने के लिए धन के लिए प्रयत्नशील रहते हैं उतना ही प्रयत्नशील राम नाम धन कमाने के लिए रहना चाहिए। कथा में कंस वध एवं रुक्मिणी विवाह महोत्सव हुआ। विश्राम आरती के पूर्व आरएसएस के प्रांत सह कार्यवाह रघुवीर सिंह सिसोदिया व नप अध्यक्ष प्रतिनिधि रूपेश परमार मौजूद थे। गुरुवार को कथा का विश्राम होगा। आयोजन समिति ने बताया कथा का समय दोपहर 1 से 4 बजे तक रहेगा। इसके बाद महाप्रसादी भंडारे का आयोजन किया गया है।

Leave a reply