वीर तेजाजी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया
उज्जैन| श्री चैतन्य वीर तेजाजी मंदिर कवेलू कारखाने के पास नीलगंगा रोड पर शुक्रवार को श्री वीर तेजाजी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर में दिन में भजन और शाम 7.30 बजे आरती की जाएगी। जन्मोत्सव के बाद प्रसादी वितरण होगा। संयोजक मुरलीधर सोनी ने बताया छठवें वर्ष श्री वीर तेजाजी भक्त मंडल के तत्वावधान में 23 फरवरी को बाबा का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इसके तहत हवन-पूजन और भजन होंगे।