शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगोटी में बुधवार को शाला प्रबंधन समिति की बैठक हु
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगोटी में बुधवार को शाला प्रबंधन समिति की बैठक हुई, जिसमें शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे। अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य गंगाराम बमनावत ने की। बैठक में कक्षा छठी से आठवीं तक की वार्षिक परीक्षा की व्यवस्था, स्कूल भवन में असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार तोड़फोड़ व चोरी की घटनाओं को लेकर चर्चा की गई। जल जीवन मिशन के तहत स्कूल भवन के पीछे बनाई पेयजल टंकी के ठेकेदार द्वारा खेल मैदान को खराब कर निर्माण कार्य के मटेरियल को नहीं हटाने को लेकर अभिभावकों ने कलेक्टर से शिकायत करने की बात रखी। बैठक में शाला परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए का प्रस्ताव किया गया। इस अवसर पर अनंत शर्मा, डॉ फरदीन सैयद, किरण धारु, देवेंद्र कुमार, राकेश पारेगी, कमल परमार, ईश्वर पंवार, गोविंद नायक, महेश डाबी, होकमसिंह बोड़ाना आदि ने विचार व्यक्त किए। आभार अतिथि अध्यापक ईश्वर पंवार ने माना।