शिप्रा के यह हाल देख आप एक बार फिर जिम्मेदारों पर सिर्फ सवाल खड़ा कर सकते
शिप्रा के यह हाल देख आप एक बार फिर जिम्मेदारों पर सिर्फ सवाल खड़ा कर सकते हैं। इससे ज्यादा आपके बस में नहीं। हकीकत यही है कि शिप्रा अभी भी बेहाल ही है। चक्रतीर्थ के पास शिप्रा में पानी न के बराबर है, जो है वह सड़ांध मार रहा है। दूसरी ओर शहर के नालों से बहकर आई पन्नियां जमा हो गई है। इससे यह कंकर-पत्थर की तरह लग रही है। मोहन सरकार जल्द अपने एक्शन प्लान से माँ शिप्रा को प्रवाहमान करेगा