पटवारियों के हलका बदलते हुए नई पदस्थापना के आदेश जारी
उज्जैन | एसडीएम ने आदेश जारी कर दो पटवारियों के हलका बदलते हुए नई पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं। इसके तहत पटवारी सुभाष निर्मल को दताना के हलका (38) नंबर से हटाते हुए संयोजित तहसील कार्यालय खाचरौद पदस्थ किया हैं। जबकि चंदेसरी हलका (36) नंबर के पटवारी श्रवण जाट को इस हलके के अतिरिक्त अब दताना हलका (38) नंबर का अतिरिक्ति प्रभारी सौंपा है।