लोकसभा चुनाव के अभ्यर्थी के लिए दलों का गठन
उज्जैन | लोकसभा चुनाव के अभ्यर्थी के नामांकन की तारीख से निर्वाचन परिणाम की घोषणा तक उसके या उसके अभिकर्ता द्वारा किए गए सभी व्ययों की निगरानी रखने के लिए दलों गठन कर दिया गया है। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने इस संबंध में गठित दलों को अलग-अलग दायित्व सौंपे हैं। जिला व्यय अनुवीक्षण से जुड़े सभी कार्य के प्रभारी कोष एवं लेखा विभाग के संयुक्त संचालक पवन कुमार चौहान एवं एडीएम अनुकूल जैन, सभी मैदानी स्तर की व्यवस्था एवं क्रियान्वयन के लिए समन्वय का कार्य करेंगे। अन्यों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।