जमालपुरा के संविदा ग्राम रोजगार सहायक नारायण सिंह पंवार की सेवा समाप्त कर दी गई
उज्जैन | उज्जैन जनपद की ग्राम पंचायत जमालपुरा के संविदा ग्राम रोजगार सहायक नारायण सिंह पंवार की सेवा समाप्त कर दी गई। दरअसल पंवार प्राइवेट फैक्टरी में भी नौकरी करता था। इसके कारण पंचायत में समय नहीं दे पा रहा था। ग्रामीणों के कार्य व योजनाओं के काम प्रभावित होने लगे थे। ऐसे में पंवार को अधिकारियों ने कारण बताओ नोटिस जारी किया। इसमें उसने प्राइवेट नौकरी करना स्वीकारा भी। इस स्पष्टीकरण व तमाम बिंदुओं का आंकलन करने के बाद उसकी सेवा समाप्त कर दी गई।