अब लोग अपने मकान या प्लॉट की रजिस्ट्री अवकाश के दिनों में भी करवा सकेंगे
अब लोग अपने मकान या प्लॉट की रजिस्ट्री अवकाश के दिनों में भी करवा सकेंगे। सरकारी छुट्टी के दिन बाकायदा स्लॉट बुक हो सकेंगे और निर्धारित दिन पर दस्तावेजों का पंजीयन हो जाएगा। यह सुविधा जिला पंजीयक की ओर से मार्च माह में जिले के लोगों के लिए दी गई है।
नई गाइड लाइन 1 अप्रैल से लागू होगी, जिसमें करीब 20 प्रतिशत लोकेशन पर 30 से 40 प्रतिशत तक कलेक्टर गाइड लाइन बढ़ेगी। जिसे देखते हुए लोग मार्च माह में अपने मकान या प्लॉट तथा कृषि भूमि की रजिस्ट्री करवा रहे हैं। ऐसे में भरतपुरी स्थित उपपंजीयन कार्यालय सहित जिले के कार्यालयों में ज्यादा स्लॉट बुक हो रहे हैं। वरिष्ठ जिला पंजीयक ऋतंभरा द्विवेदी ने बताया कि महानिरीक्षक पंजीयक भोपाल के आदेश के तहत मार्च में दस्तावेजों के पंजीयन कार्य में अधिक सुविधा देने के लिए व राज्य शासन के राजस्व को दृष्टिगत रख कर सार्वजनिक अवकाश के दिनों में उपपंजीयक कार्यालय खुले रहेंगे, जिसमें माह के हर शनिवार व रविवार को दस्तावेजों का पंजीयन हो सकेगा। माह में केवल होली की छुट्टी रहेगी, इस दिन उपपंजीयक कार्यालय बंद