top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा

लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा


नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे लेकर X पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है ‘मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी. हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है. उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है. उन्होंने हमारे गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई. उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं.

Leave a reply