भारत लचीलापन और प्रगति का शानदार उदाहरण, इन्फिनिटी फोरम 2.0 में बोले PM मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फिनटेक से जुड़े हुए ग्लोबल थॉट लीडरशिप प्लेटफॉर्म-इन्फिनिटी फोरम के दूसरे संस्करण को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत लचीलापन और प्रगति एक शानदार उदाहरण बनकर उभरा है। ऐसे महत्वपूर्ण कालखंड में गिफ्ट सिटी में 21वीं सदी की आर्थिक नीतियों पर मंथन होना गुजरात का गौरव बढ़ाने वाला है।
इन्फिनिटी फोरम के दूसरे संस्करण को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा, "....भारत लचीलापन और प्रगति एक शानदार उदाहरण बनकर उभरा है। ऐसे महत्वूपूर्ण कालखंड में गिफ्ट सिटी में 21वीं सदी की आर्थिक नीतियों पर मंथन होना गुजरात का गौरव बढ़ाने वाला है।"
दुनिया को भारत से उम्मीद
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ माह पहले वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने कहा है कि भारत में रेड टेपिस्म कम हुआ है और निवेश का बेहतर और सकारात्मक माहौल बना है। आज पूरी दुनिया भारत से उम्मीद लगाए हुए है। ये भारत की मजबूत और सुदृढ़ अर्थव्यवस्था और पिछले 10 सालों में किए गए परिवर्तनकारी सुधार का परिणाम है।