8th NIER's NATIONAL EXCELLENCE AWARDS-2023 का अलंकरण समारोह का आयोजन
#NIERs_NATIONAL #EXCELLENCE_AWARD_2023
रविवार दिनाँक 26 नवम्बर 2023 को 8th NIER's NATIONAL EXCELLENCE AWARDS-2023 का अलंकरण समारोह का आयोजन ACS Media Corporation एसीएस मीडिया कार्पोरेशन द्वारा Russian Centre for Science & Culture, Embassy of Russian Federation , New Delhi में किया गया। विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्य कर्ताओं की साधना को पहचान व परख कर प्रतिवर्ष राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है।
सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि बॉलीवुड गायिका पद्मश्री कविता कृष्णमूर्ति एवं विशिष्ठ अतिथि पद्मभूषण डा.लक्ष्मी शुभ्रामनियम ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी।
इस समारोह में भारत की सभी दिशाओं मुंबई, चेन्नई, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा,उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश व अन्य प्रदेशों से उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्य कर्ता आमंत्रित थे, जिन्हें स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह में Excellence in Social Work के लिये दिए जाने वाली एक विशेष कोटि EXCELLENCE AWARD-2023 के लिए कुलश्रेष्ठ समाज से ऋषिकेश (उत्तराखण्ड) निवासी मेरे ज्येष्ठ भ्राता श्री प्रभात कुलश्रेष्ठ को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवार्ड से सम्मानित होने पर सभी ने उन्हें बधाई दी। और कामना की कि ईश्वर उन्हें इसी प्रकार सामाजिक कार्यों में संलग्न रखे एवम प्रसिद्धि दिलाए।