पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ के बैनर तले दरगाह निज़ामुद्दीन औलिया पर विश्व कप जीतने के लिए मांगी दुआ
नई दिल्ली- कल अहमदाबाद नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले क्रिकेट विश्व कप मैं भारत की जीत सुनिश्चित हो इसके लिए राष्ट्रवादी संस्था पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ (पंजीo) के मुख्य संरक्षक व राष्ट्रीय संगठन विस्तारक जनाब इरफ़ान अहमद साहब व एहसान अब्बासी राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में दरगाह के सज्जादा नशीन पीर सैयद गुलाम निज़ाम निज़ामी सहाब ने अपने देश की सुप्रसिद्ध हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया (रoअ0) की दरगाह पर चादर पोशी कर विश्व कप में भारत बड़े अंतराल से जीते इसके लिए दुआ कराई !! इस दुआ के प्रोग्राम में हमारे साथ में सरफराज अली, आज़ाद नूरानी, दिलशाद कुरेशी, मुहम्मद सगीर, हाजी निसार अहमद, राजेश कुमार आदि वरिष्ठगण शामिल हुए !!