top header advertisement
Home - उज्जैन << जेल से छूटे चेन स्नेचरों की कुंडली खंगाल रही उज्‍जैन पुलिस

जेल से छूटे चेन स्नेचरों की कुंडली खंगाल रही उज्‍जैन पुलिस


 देवास रोड पर मंगलवार शाम को एक बाइक पर आए दो बदमाशों ने महिला के गले से सोने की चेन खींच ली थी। पुलिस मामले में जेल से छूटे पुराने चेन स्नेचरों की कुंडली खंगाल रही है। इसके अलावा फुटेज के आधार पर देवास, इंदौर, धार के बदमाशों की डिटेल भी मंगा रही है। शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर चेकिंग बढ़ा दी गई है।बता दें कि मंगलवार शाम को महानंदा नगर निवासी आरती पत्नी शंकर परिचित युवती रवीना पुत्री निर्भयसिंह निवासी पिपलीनाका के साथ हामूखेड़ी टेकरी पर स्थित माता मंदिर में दर्शन करने गई थी। जहां से दोनों दोपहिया वाहन से वापस घर लौट रही थी।
आरती दोपहिया वाहन पर पीछे बैठी थी और रवीना वाहन चला रही थी। हामूखेड़ी से निकलने के बाद जैसे ही दोनों देवास रोड पर पहुंची दोपहिया वाहन पर दो युवक आए और पीछे बैठे युवक ने महिला के गले से सोने की चेन खींच ली थी। आरोपित देवास की ओर भाग निकले थे।

Leave a reply