दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति ‘गंभीर’, 9 से 18 नवंबर तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश
नई दिल्ली। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है। लगातार बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली में AQI लेवल 460 के पार पहुंच गया है। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में गंभीर वायु प्रदूषण के बीच दिल्ली सरकार ने 9 से 18 नवंबर तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने बताया कि दिल्ली के आनंद विहार में AQI 452 और आरके पुरम इलाके में AQI 433 के करीब दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली में बारिश हो सकती है, जिससे प्रदूषण के स्तर में गिरावट आ सकती है।
राष्ट्रीय राजधानी में गंभीर वायु प्रदूषण के बीच दिल्ली सरकार ने 9 से 18 नवंबर तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है।
दिल्ली में आज बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि बुधवार को दिल्ली में बारिश हो सकती है। IMD के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में बुधवार को सुबह हल्की धुंध होगी और शाम तक कई इलाकों में बारिश होने से प्रदूषण में गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के असर से 11 और 12 नवंबर को हवा की रफ्तार बढ़ने से भी प्रदूषण में गिरावट आ सकती है।
वाहनों के कारण हो रहा ज्यादा वायु प्रदूषण
दिल्ली एनसीआर के वायु प्रदूषण के लिए वाहनों से निकलने वाला धुआं भी जिम्मेदार है। वाहनों के धुएं की हिस्सेदारी लगभग 36 प्रतिशत है। केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत ‘सफर इंडिया’ की रिसर्च के मुताबिक, दिल्ली में 24 फीसद प्रदूषण की वजह सिर्फ वाहनों से निकलने वाला धुआं है। इसमें भी ट्रक और बसों की हिस्सेदारी 20-20 फीसदी के करीब है। आटो और कारें भी दिल्ली की हवा को प्रदूषित कर रही है। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए 13 से 20 नवंबर तक ऑड ईवन लागू किया गया है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने बेरियम युक्त पटाखों पर भी सख्ती लगाई है।
...000...