आज सघन पौधारोपण अभियान एमआर 5 ट्रांसपर स्टेशन पर रोपे जाएंगे 700 अधिक पौधे
उज्जैन: शासन निर्देशानुसार नगरीय निकायों में सघन पौधारोपण अभियान संचालित किया जाना है। इस क्रम में उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा आज दिनांक 10 सितंबर 2023 को प्रातः 10ः30 बजे एम.आर.5 रोड़ स्थित सी एंड डी प्रसंस्करण ईकाई, ट्रांसफर स्टेशन पर सघन पौधारोपण करते हुए लगभग 700 पौधे रोपे जाएंगे।
सघन पौधरोपण अभियान का आयोजन कंपोस्टिंग इकाई, निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट और मटेरियल रिकवरी इकाइयों के आसपास की रिक्त भूमि पर पौधारोपण स्थानीय जन-प्रतिनिधियों, ब्रांड एम्बेसेडर, युवाओं, टुलिप इन्टर्स व जागरूक नागरिकों, अशासकीय संगठनों, स्व-सहायता समूहों, इत्यादी द्वारा किया जाएगा।
सघन पौधरोपण अभियान का आयोजन कंपोस्टिंग इकाई, निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट और मटेरियल रिकवरी इकाइयों के आसपास की रिक्त भूमि पर पौधारोपण स्थानीय जन-प्रतिनिधियों, ब्रांड एम्बेसेडर, युवाओं, टुलिप इन्टर्स व जागरूक नागरिकों, अशासकीय संगठनों, स्व-सहायता समूहों, इत्यादी द्वारा किया जाएगा।