top header advertisement
Home - आपका ब्लॉग << कौन थे भारत के पहले वित्त मंत्री ……??

कौन थे भारत के पहले वित्त मंत्री ……??


लाजपत आहूजा, वरिष्ठ पत्रकार

गांधी जी ने बनवाया, फिर अनशन भी किया 
 
भारत के पहले वित्त मंत्री कौन थे ? यह प्रश्न पूछा जाए तो अधिकांश लोगों को गूगल बाबा की शरण लेनी पड़ेगी . देश के प्रथम वित्त मंत्री की नियुक्ति की कथा बड़ी रोचक है  . पं. नेहरू ,जान मथाई को वित्त मंत्री बनाना चाहते थे पर गांधी जी ने जिनकी अनुशंसा की ,वे थे - आर . के .षणमुखम चेटटी . वे एक वर्ष इस पद पर रहे लेकिन यह समय बड़ा घटनाप्रधान रहा .वे  सुयोग्य  वित्त मंत्री साबित हुए  . स्वाधीन भारत के कई अर्थ मानक उन्होंने स्थापित किये . वे इस पर ज़्यादा समय नहीं रह सके .एक प्रक्रियात्मक मामले को लेकर उन्होंने त्यागपत्र दे दिया . नेहरू जी ने उसे स्वीकार कर लिया . इससे पहले पाकिस्तान को  दी जाने वाली बड़ी रक़म को उन्होंने सरदार पटेल के परामर्श पर रोक लिया . इस निर्णय को लेकर गांधी जी अनशन पर बैठ गए . सरकार को यह राशि देनी पड़ी. यह उनकी हत्या से १२ दिन पहले की बात है.

षणमुखम जी की पूरी कहानी भी दिलचस्प है .
              वित्त मंत्री का कार्य केवल सालाना आय -व्यय का लेखा जोखा भर प्रस्तुत कर देना नहीं है . वह , सरकार की सारी नीतियों , जिसमें आर्थिक नीतियों की दशा देखकर दिशा देने का काम भी करता है . इन हालातों में आर .के . षणमुखम के पहले बजट का काम अत्यधिक महत्व  का था . पं. नेहरू १७ वर्ष देश के प्रधानमंत्री रहे . उनके मातहत वित मंत्रियों का कार्यकाल छोटा रहा .  एक समय तो उन्होंने खुद वित्त मंत्री का कार्य भी सँभाला .
पहले वित्त मंत्री के रूप में  आर.के षणमुखम चेटटी का चयन कइयों को  चौंकाने वाला था . वे कांग्रेस के नेता नहीं थे . कोयमटुम्बर में जन्में चेटटी ने मद्रास से अर्थशास्त्र और क़ानून की पढ़ाई की . राजनीति में वह स्वराज पार्टी और जस्टिस पार्टी के सदस्य रहे . कोयम्बटूर नगर पालिका के उपाध्यक्ष के रूप में उन्होंने कई सुधार किये . चेटटी मद्रास प्रेसीडेंसी विधानसभा के भी सदस्य रहे थे . वे इसके सभापति भी बने . अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों में  उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया . बाद में वे कोचीन राज्य के दीवान बने . कोचीन का कार्यकाल , प्रशासन के पुनर्गठन के लिये और कई सुधारों के लिये जाना जाता है . दीवान यानी एक प्रकार से मुख्यमंत्री  . इसके साथ ही उन्होंने दिृतीय विश्व युध्द के बाद जेनेवा और अमेरिका में विमर्श में भाग लिया जिसके फल स्वरूप अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आई एम एफ ) जैसी संस्थाएँ बाद में बनी . उनके इस व्यक्तित्व को लेकर  मद्रास कूरियर ,जो मद्रास प्रेसीडेंसी का पहला अख़बार था , ने चेटटी के बारे में एक टिप्पणी छापी कि वे काबिल अर्थ शास्त्री हैं . जैसे पहले कहा गया है कि पं. नेहरू जान मथाई को वित्त मंत्री बनाना चाहते थे . गांधी जी षणमुखम चेटटी की इन योग्यताओं के कारण उनके पक्ष मे हो गए .  सरदार पटेल भी मथाई को नहीं चाहते थे  . इसका कारण स्वाधीनता से पूर्व अन्तरिम सरकार में सदस्य वित्त थे और उन्होंने लियाक़त अली खान (बाद के पाकिस्तानी प्रधानमंत्री) के बजट प्रस्तावों का समर्थन किया था . आखिर में नेहरू जी सहमत हो गए    और आर के षणमुखम चेटटी भारत के पहले वित मंत्री बन गए .
वित्त मंत्री चेटटी ने अपना पहला बजट २६ नवम्बर १९४७ को प्रस्तुत किया . हालाँकि वित्त वर्ष के हिसाब से यह केवल चार महीने के लिये था . तकनीकी रूप से इसकी ज़रूरत नहीं थी पर स्वाधीन भारत में अपना बजट हो तो इसे प्रस्तुत किया गया . इसमें कोई नया कर नहीं लगाया गया था . बजट भाषण प्रमुख रूप से भारत पाक विभाजन और उसकी समस्याओं पर केन्द्रित था . समय , धैर्य,आपसी सौहार्द और समझ से समस्याएँ हल करने का आव्हान वित्त मंत्री ने किया . टैक्स बँटवारे की बात बजट में की गई .   विभाजन से पहले सशस्त्र सेना  कुल ४,१०,००० थी .इनमें  भारत को २,६०,००० यानी ६३ प्रतिशत फ़ौज मिली और पाकिस्तान को १,५०,००० .  नोट करने वाली बात यह है कि इसका क्रियान्वयन सबसे तेज़ी से हुआ . बँटवारे के खर्च के लिये बजट में २२ करोड़ रखे गए . पहला बजट २५ करोड़ घाटे का बजट था .
 गांधी जी का अनशन
पहले वित्त मंत्री ने पाकिस्तान दृारा समझौते की शर्तें पूरी न करने पर उनको दी जाने वाली राशि रोक ली थी . सरदार पटेल का इस कदम को समर्थन  था . इसके ख़िलाफ़ गांधी जी ने १३ जनवरी १९४८ को अनशन प्रारंभ कर दिया .इससे षणमुखम चेटटी और पटेल दबाव में आ गए . राशि रिलीज़ कर दी गई . इसके बाद ही गांधी जी ने अपना अनशन समाप्त किया . 
प्रथम वित्त मंत्री ने पहली बार विदेशी कंपनियों पर कारपोरेट टैक्स की दर बजट में बढ़ा दी .
  
आयकर की स्कूटनी बनी इस्तीफ़े का कारण
षणमुखम चेटटी का एक वर्ष में इस्तीफ़े का कारण क्या बना .इस पर ओ मथाई ने  कुछ ओर लिखा है पर नेहरू जी द्वारा उनके त्यागपत्र को स्वीकार करते हुये उनकी सेवाओं की जो प्रशंसा की गई , वो पूरी कहानी कहती है .  सरकार दृारा उधोगपतियों के आयकर प्रकरणों की जाँच के लिये एक आयोग बनाया गया था .  आयोग के न्यायमूर्ति अध्यक्ष ने इसी शर्त पर दायित्व सँभाला था कि सरकार उनके कामकाज में दखल नहीं देगी . अब नेहरू जी ने  सरदार पटेल को आयोग को अतिरिक्त शक्तियाँ देने के लिये एक पत्र लिखा . इस पर पटेल का मत था कि जिस तरीक़े से यह किया जा रहा है उससे उधोगपति खुश नहीं होंगे . इसके बाद सरदार पटेल ने वित्त मंत्री को एक पत्र लिखकर कहा कि पूरी प्रक्रिया बहुत सावधानी से की जानी चाहिये ताकि कोई निर्दोष प्रताड़ित न हो . प्रथम दृष्टया कर चोरी का मामला सिध्द प्रतीत होने पर ही केस आयोग को भेजे जाएं . इसके बाद एक प्रक्रियात्मक चूक वित्त मंत्री के त्यागपत्र का कारण बनी . वित्त मंत्री ने संशोधन की घोषणा से पूर्व वाले कुछ नामों को सूची से हटा दिया . इसको नेहरू जी ने मुद्दा  मानकर अप्रसन्नता ज़ाहिर की तो वित्त मंत्री ने इस्तीफ़े की पेशकश कर दी . नेहरू जी ने उनके कार्य को सराहते हुये उनके इस्तीफ़े को स्वीकार कर लिया. इस प्रकार देश के प्रथम वित्त मंत्री प्रक्रियात्मक चूक को लेकर त्यागपत्र देकर चले गए . जाने से पूर्व उन्होंने प्रधानमंत्री नेहरू को यह ज़रूर कहा कि सारी प्रक्रिया आपकी सहमति से हुई थी . इसके बाद भी यह बात उठ रही है ,अत: यह त्यागपत्र.  दूसरे वित्त मंत्री बने जान मथाई , जिन्हें नेहरू जी देश का प्रथम वित्त मंत्री बनाना चाहते थे .
              आर.के षणमुखम चेटटी इसके बाद मद्रास लौट गए . १९५२ में उन्होंने मद्रास राज्य विधानसभा का चुनाव निर्दलीय लड़ा और जीता . प्रथम वित मंत्री के मिले घाव ने उन्हें ज़्यादा दिन जीवित न रहने दिया . ३ मई १९५३ को उनका निधन हो गया .
 अंत में षणमुखम चेटटी से संबंधित एक ख़ास बात . वे नवाब,भोपाल के संवैधानिक सलाहकार भी रहे थे . भगवान जाने ,कौनसे गुर से नवाब ने भारत संघ राज्य में विलय इतने दिन टालने में कामयाब रहे .

Leave a reply