चुनावी_चटखारे,अमित शाह की टीम भी नजर रखेगी छिंदवाड़ा कलेक्टर पर
कीर्ति राणा,वरिष्ठ पत्रकार
तबादलों पर रोक के आदेश पर सख्ती से अमल के पहले रविवार की रात हुए आईएएस के तबादलों में सर्वाधिक चौंकाने वाला आदेश मनोज पुष्प को छिंदवाड़ा कलेक्टर बनाने वाला रहा है।मध्य प्रदेश में यदि अमित शाह ने इंदौर से चुनावी शुरुआत की है तो छिंदवाड़ा में मनोज पुष्प की नियुक्ति भी इस लोकसभा सीट को जीतने की जमावट कही जा सकती है। विधानसभा से लेकर लोकसभा चुनाव तक अमित शाह सहित पूरी भाजपा के निशाने पर छिंदवाड़ा रहना है।इंदौर में तो उन्होंने कसक जाहिर भी कर दी है कि पिछली बार हमलोकसभा की (पहले 19 बोले फिर) 29 सीटें जीते, एक छिंदवाड़ा नहीं जीते थे। कभी सर्वाधिक छिंद (पाम वृक्ष डेट-पॉम कहते हैं) वाला वाड़ा (जगह) होने से छिंदवाड़ा नाम से पहचान बना चुके इस जिले में 2003 में वे उमा भारती सरकार में छिंदवाड़ा में एसडीएम पद पर रह चुके हैं। उप सचिव महिला बाल विकास व वणिज्यिक कर विभाग तथा प्रबंध संचालक, महिला वित्त एवं विकास निगम भोपाल के अतिरिक्त प्रभार पर पदस्थ मनोज पुष्प छिंदवाड़ा से भले ही अंजान नहीं है लेकिन चुनावी साल में उन्हें यहां कलेक्टर पदस्थ करना खुद उनके लिए भी खुद को सिध्द साबित करने जैसा ही रहेगा।
उनकी इस पोस्टिंग से यह तो साबित हो गया है कि मुख्यमंत्री का उन पर भरोसा है लेकिन खुद मनोज पुष्प के हर काम की अघोषित समीक्षा अब अमित शाह की विश्वस्त टीम करती रहेगी क्योंकि लोकसभा की यह सीट जीतना मोशाजी के लिए भी नाक का सवाल है। छिंदवाड़ा में कमलनाथ और राघोगढ़ में दिग्विजय सिंह को उनके ही घर में घेरने की चाल चल रही भाजपा की इस रणनीति को कांग्रेस न समझ पाए यह संभव नहीं। 2018 के चुनाव में इन दोनों जिलों में कांग्रेस का प्रदर्शन प्रभावी रहा है।नकुल नाथ को संसद में भेज कर कमलनाथ ने सीएम पद की शपथ ली थी।
इस बार कमलनाथ-दिग्विजय के जिम्मे प्रदेश की 150 से अधिक सीटें जीतने का दायित्व है तो उनमें इन जिलों की विधानसभा सीटें भी शामिल हैं।या तो फिर कमलनाथ-दिग्वजय का सिक्का चलेगा या छिंदवाड़ा में सफलता मिलने और प्रदेश में अमित शाह का डंका बजने पर पर कुछ नंबर तो मनोज पुष्प के भी बढ़ जाएंगे। सागर से ट्रांसफर पश्चात 11 अक्टूबर 22 को ज्वाइन करने वाली श्रीमती शीतला पटले जिले की पहली महिला कलेक्टर के साथ ही मात्र 9 महीने में हटाई और सीएम हाउस में पदस्थ की गई आईएएस के रूप में भी याद रखी जाएंगी। समीपस्थ बालाघाट जिले की रहने वाली श्रीमती पटले के लिए छिंदवाड़ा जिला जाना-पहचाना था, उनके रिश्तेदार भी यहां रहते हैं।ऐसे में या तो उनकी सरकार से पटरी नहीं बैठ पाई या सरकार विरोधियों से पटरी बैठ गई थी, यही कारण रहे कि उनकी नौ माह में विदाई को लेकर कई तरह की चर्चा है।
रायसेन पर राय की राय
पूर्व आईएस डीएस राय अब रायसेन से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का मूड बना चुके हैं।करीब 25 साल पहले रायसेन में ही कलेक्टर रहे राय को लगने लगा है कि कलेक्टर रहते उन्होंने रायसेन में जितने भी अच्छे काम किए उससे चुनाव जीतने की राह आसान हो जाएगी। अनुभवी डीएस राय की यह सोच अपनी जगह लेकिन उन्हें यह समीक्षा भी करते रहना चाहिए कि इस अवधि में जन्मे और जवान हो चुके-पहली बार वोट डालने वाले कितने मतदाताओं को गुजरे जमाने की बातें याद हैं।
क्या चल रहा है पंकज के मन में
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगमन पर यदि कांग्रेस नेता पंकज संघवी उन्हें गुदस्ता भेंट करने पहुंच जाए तो चर्चा क्यों नहीं होगी।हालांकि वो गुजराती समाज के अन्य पदाधिकारियों को साथ लेकर समाज के स्वर्ण जयंती वर्ष के कार्यक्रम में शाह को आमंत्रित करने गए थे लेकिन दलबदल के अनुभवी पंकज की मुलाकात ऐसे समय हुई है जब विधानसभा चुनाव से पहले आने-जाने की यात्रा जोर पकड़ चुकी है। वैसे पंकज संघवी के खाते में पार्षद चुनाव के अलावा जीत का रिकार्ड नहीं है। महापौर चुनाव में उनके जीतने की बस घोषणा होकर रह गई थी, कलेक्टर ने प्रमाण पत्र तो कृष्ण मुरारी मोघे को सौंपा था।
...000...