अधिक मास में रामानुजकोट में आज से रंगनाथाचार्य जी की कथा - प्रतिदिन उत्सव होंगे, 3 अगस्त को होगा समापन
उज्जैन। अधिक मास में रामघाट मार्ग स्थित श्री रामानुजकोट आश्रम में 28 जुलाई से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा आश्रम के पीठाधीश्वर 1008 स्वामी श्री रंगनाथाचार्य जी महाराज के श्रीमुख से होगी जो प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम को उत्सव के समापन तक चलेगी। आश्रम के प्रबंधक पं. आत्माराम शर्मा ने बताया कि भागवत कथा का समापन 3 अगस्त को किया जाएगा। कथा के आयोजक सोनी परिवार आष्टा वाले होंगे। कथा में प्रतिदिन होंगे भजन, कीर्तन, आरती व प्रसाद वितरण के साथ प्रसंग अनुसार उत्सव होंगे। जिसमें कृष्ण जन्म, वामन अवतार, रुक्मिणी विवाह एवं 56 भोग आदि प्रमुख रूप से शामिल है। भक्तों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर अधिक मास में श्रीमद् भागवत कथा का धर्म लाभ लें।