शंकर मंदिर में एक दिवसीय सत्संग का आयोजन
उज्जैन- सावन माह में शिव मंदिरों में भक्ति का दौर लगातार चल रहा है। इसी तारतम्य में रामद्वारा झोंकर के महंत रमताराम महाराज जी द्वारा सावन के पवित्र माह में शंकर मंदिर में एक दिवसीय सत्संग का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे। “सत्संग में कहा गया कि जीवन को तारने के लिए राम नाम ही काफी है। राम नाम लिए जाओ और भव सागर के माया मोह से तरते जाओ।"
सत्संग गागर में सागर जैसा था। कम समय में बहुत अच्छी बातें गुरुदेव ने बताई। सत्संग के अंत में आभार शंकर मंदिर समिति व धर्म प्रेमियों ने किया। सभी भक्तों ने सतसंग का खूब आनन्द लिया।