top header advertisement
Home - जरा हटके << बेंगलुरु की यह फेमस मिठाई, माउंटेन ड्यू जलेबी, हरी-भरी होने के साथ साथ स्‍वाद में भी है लाजवाब

बेंगलुरु की यह फेमस मिठाई, माउंटेन ड्यू जलेबी, हरी-भरी होने के साथ साथ स्‍वाद में भी है लाजवाब


बेंगलुरू- यूं तो जलेबी कई तरह से बनाई जाती है, जिसका स्वाद खाने वाले को चटोरा बना ही देता है, लेकिन क्या कभी आपने माउंटेन ड्यू जलेबी खाई है. देखने में हरी-भरी लगने वाली इस जलेबी का स्‍वाद बेहद लाजवाब बताया जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में माउंटेन ड्यू जलेबी की तस्वीर को देख लोगों के होश उड़े हुए हैं. बताया जा रहा है कि, ये बेंगलुरु की यह फेमस मिठाई, जो लोगों को अपने स्वाद का दीवाना बना देती हैं। अगर आप मीठे के शौकीन हैं, तो जलेबी तो आपने खाई ही होगी। बेंगलुरु की यह फेमस मिठाई, लोगों को अपने स्वाद का दीवाना बना रही है. यह इतनी लोकप्रिय है कि, इसके नाम से एक मेला भी लगता है, जिसे ’अवारेकाई मेला’ के नाम से जाना जाता हैं।

Leave a reply