top header advertisement
Home - उज्जैन << सीए फाइनल परीक्षा के नतीजे घोषित, शहर के खाते में जुड़े 21 नए चार्टर्ड अकाउंटेंट

सीए फाइनल परीक्षा के नतीजे घोषित, शहर के खाते में जुड़े 21 नए चार्टर्ड अकाउंटेंट


उज्जैन- फाइनल परीक्षा में पास होकर उज्जैन के 21 विद्यार्थी नए चार्टर्ड अकाउंटेंट बने। अलग-अलग ग्रुप में परीक्षाएं देने वाले उज्जैन के 196 में से 44 विद्यार्थियों को फाइनल परीक्षा में सफलता मिली। आईसीएआई की उज्जैन ब्रांच के पदाधिकारियों ने नए सीए बने विद्यार्थियों का सम्मान कर उन्हें टिप्स दिए। फाइनल परीक्षा के साथ ही इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट भी घोषित किए गए। आईसीएआई की उज्जैन ब्रांच के इंचार्ज हसन चौबारावाला ने बताया उज्जैन सेंटर से कुल 196 विद्यार्थियों ने अलग-अलग ग्रुप (बोथ ग्रुप, फर्स्ट ग्रुप और सेकंड ग्रुप) में मई-2023 में फाइनल की परीक्षा दी थी। इसमें से कुल 44 विद्यार्थी पास हुए हैं। बोथ ग्रुप की परीक्षा में 63 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 4 विद्यार्थी बोथ ग्रुप में, 3 फर्स्ट ग्रुप में और 4 सेकंड ग्रुप में पास हुए। फर्स्ट ग्रुप की परीक्षा में 67 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 11 विद्यार्थी पास हुए।
दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईस एआई) की ओर से सीए फाइनल परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए।

Leave a reply