top header advertisement
Home - उज्जैन << बाबा महाकाल की शाही सवारी मार्ग को विस्तारित करने की मांग उठने लगी हैं

बाबा महाकाल की शाही सवारी मार्ग को विस्तारित करने की मांग उठने लगी हैं


उज्जैन- उज्जैन में श्रावण मास में बाबा महाकाल की सवारी निकाली जाती हैं। इसमें भगवान महाकाल की शाही सवारी के मार्ग को विस्तारित करने की मांग उठने लगी है। यातायात व्यवस्था भी बनी रहेगी। इसके लिए शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विवेक यादव ने कलेक्टर पुरुषोत्तम कुमार को पत्र लिखकर महाकाल की शाही सवारी के मार्ग के विस्तार की मांग की है। पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि तेलीवाड़ा चौराहे से सवारी मार्ग को बढ़ाते हुए गाड़ी अड्डा कोयला फाटक, निजातपुरा होकर कंठाल चौराहा से सती गेट होकर पुनः उसी मार्ग से महाकाल तक ले जाया जाए तो श्रद्धालुओं को दर्शन का लाभ मिल सकेगा। इससे बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन कर सकेंगे। 

Leave a reply