top header advertisement
Home - उज्जैन << सालों से कर रहे हैं निवास अब अतिक्रमण बताकर, मकान तोड़ने के नोटिस

सालों से कर रहे हैं निवास अब अतिक्रमण बताकर, मकान तोड़ने के नोटिस


उज्जैन- सालों से कर रहे हैं निवास अब अतिक्रमण बताकर मकान तोड़ने के नोटिस दिए जा रहे हैं। मुख्य रूप से पिपलीनाका क्षेत्र, ज्ञान टेकरी, भैरवगढ़ क्षेत्र, गुलमोहर कॉलोनी, रामनगर कॉलोनी के रहवासी पिछले 1 वर्ष से ऊपर हो चुका हैं, और इन क्षेत्र के निवासी अब भय का जीवन जी रहे हैं। राज्य शासन ने मास्टर प्लान को लेकर जब इतना बड़ा निर्णय लिया है तो आम जनता के हित में भी कुछ निर्णय लेने की आवश्यकता हैं। कांग्रेस नेता विवेक यादव का कहना हैं कि रहवासियों को भय से मुक्त किए जाने के लिए उनके मकानों को मेला क्षेत्र से मुक्त करना चाहिए। आम जनता के हित में भी कुछ निर्णय लेने की आवश्यकता हैं। 

Leave a reply