top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश समेत 18 राज्यों में अगले 5 दिन भारी बारिश की संभावना बताई जा रही हैं

उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश समेत 18 राज्यों में अगले 5 दिन भारी बारिश की संभावना बताई जा रही हैं


मध्यप्रदेश- मानसून पूरे देश में आ चुका है। अगले पांच दिन मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश समेत 18 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आई एम डी के मुताबिक, अभी तक मध्य भारत में 5 प्रतिशत कम और पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में 15 प्रतिशत कम बारिश हुई है। आई एम डी के मुताबिक, अब तक देश में सामान्य से 9 प्रतिशत कम बारिश हुई है। दिल्ली में खराब मौसम के कारण तीन फ्लाइट्स को दिल्ली एयरपोर्ट से डायवर्ट कर दिया गया है। एक को लखनऊ और दो फ्लाइट्स को अमृतसर एयरपोर्ट भेजा गया है। उधर, बिहार में नेपाल से आने वाले पानी के चलते बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। बिहार में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है।  वहीं उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से 44 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई। दक्षिण भारत में सामान्य से 48 प्रतिशत कम हुई। मध्य भारत में 5 प्रतिशत कम बारिश हुई। पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में 18 प्रतिशत कम बारिश हुई।

Leave a reply