रस्सी पर लटककर लड़की ने नदी पार की, स्कूल जाने के लिए जान खतरे में डाली
ज़रा हटके- स्कूल जाने के लिए एक लड़की ने अपनी जान को खतरे में डाल दिया ताकि वह रस्सी से लटककर नदी पार कर सकें, और नदी पार करके वह स्कूल जा सकें। लड़की को नदी पार करता देख लोग डर गए, क्योंकि स्कूल जाने के लिए न कोई रास्ता बना है और न ही कोई पुल है, एक बच्ची को स्कूल ड्रेस में नदी पार करता देख लोग हैरान हो गए।