गरीबों के लिए दीनदयाल रसोई योजना के तहत सस्ती दर पर भोजन थाली देने की घोषणा
भोपाल- विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार ने कैबिनेट बैठक में दीनदयाल रसोई योजना के तहत कम कीमत भोजन थाली देने की घोषणा की है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब गरीबों के लिए सस्ते दर पर थाली लाने की घोषणा किसी राज्य ने की हो। गरीबों के लिए सस्ती थाली लाने की घोषणा सबसे पहले तमिलनाडु में दिंवगत तत्कालीन मुख्यमंत्री जयललिता ने की थी और उसके बाद कई राज्यों में ऐसी ही कई योजनाएं लागू की गई थी। गरीबों के लिए ‘दीनदयाल रसोई योजना’ के तहत कम कीमत में भोजन थाली देने की घोषणा।