चुनाव चटखारे ,मोशा जी यूपी वाला चमत्कार मप्र में कर दिखाएं तो….!
कीर्ति राणा ,वरिष्ठ पत्रकार
खुद गोरक्षनाथ पीठ के योगी आदित्यनाथ ने भी नहीं सोचा था कि उनके हाथों में पूरी यूपी की कमान होगी। विश्वास तो नहीं होता लेकिन ऐसा ही कुछ मप्र में हो जाए तो..? मोशाजी (मोदी-शाह की जोड़ी) तो ऐसे चौंकाने वाले फैसले लेकर अपनी रणनीति से पहले भी चौंकाते रहे हैं। हिंदुत्व की बात करने वाले एक युवा महाराज इस जोड़ी की नजर में चढ़ते जा रहे हैं। एक पखवाड़े योगी जी की शरण में रह कर वे हिंदुत्व के मामले में अपनी वाणी को और धारदार बनाना सीख चुके हैं।सरकार बनवाने में मददगार भी हो जाएंगे तो फिर भाजपा के नीति निर्धारकों से मनमाना पर्चा खुलवाना आसान हो जाएगा।
सरकार भाजपा की, मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड जारी करेगी कांग्रेस
मुख्यमंत्री ने अपने सहयोगी मंत्रियों से वन टू वन चर्चा में उनके रिपोर्ट कार्ड का क्या रिजल्ट बताया यह तो टिकट वितरण के वक्त ही पता चलेगा लेकिन उनके मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड कांग्रेस सार्वजनिक करने वाली है। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह की अध्यक्षता वाली समिति ने उन मंत्रियों का कच्चा चिट्ठा जुटा लिया है जो अन्यान्य कारणों से ख्याति प्राप्त कर चुके हैं। जिन मंत्रियों का कच्चा चिट्ठा उजागर होने वाला है उनमें अब तक डॉ नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, कमल पटेल, विश्वास सारंग, महेंद्र सिसोदिया के नाम सामने आए हैं।वैसे कांग्रेस द्वारा जारी किए जाने वाले इस रिपोर्ट कार्ड से कोई मंत्री डरा हुआ इसलिए भी नहीं है कि ये कोई हनी ट्रेप वाली सीडी तो है नहीं।
सिंधिया के खिलाफ साजिश है या स्वार्थ
ग्वालियर-चंबल संभाग में तो जैसे सिंधिया के नाम-काम को बट्टा लगाने में होड़ सी लग गई है।भाजपा प्रदेश कार्यसमिति से इस्तीफा देकर कांग्रेस ज्वाइन करने वाले बैजनाथ सिंह के बाद सिंधिया के एक अन्य समर्थक-भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता का भी उनसे मोहभंग हो गया है।उन्हें भी फिर से कांग्रेस अच्छी लगने लगी है और लगता है स्थानीय नेताओँ से पूछ कर फैसला लेंगे वाली तख्ती भी कमलनाथ ने कहीं छुपा कर रख दी है।
अक्टूबर में आ सकती हैं प्रियंका गांधी
कांग्रेस ने अक्टूबर में मेगा शो के साथ अपना वचन पत्र जारी करने की प्लानिंग की है। प्रदेश के 6 प्रमुख संभाग-शहर इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, रीवां मे रैली और सभा के बीच ये वचन पत्र जनता की अदालत में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कर्नाटक चुनाव से प्रियंका अम्मा के नाम से फेमस और , भारत जोड़ो जन नायक राहुल गांधी की मौजूदगी में घोषित किए जाएंगे।इंदौर में रैली-आमसभा में प्रियंका वाड्रा को लाने की कोशिश की जा रही है।