पिछले दो साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंची महंगाई दर, सस्ता हो सकता है लोन
मध्यप्रदेश- पिछले 2 सालों में सरकारी आंकडो के मुताबिक आम लोगों के लिए महंगाई के मामले में राहत भरी खबर है। सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मई के महीने में खुदरा महंगाई दर घटकर 4.25 प्रतिशत रही, जो कि दो साल (अप्रैल, 2021 के बाद) का सबसे निचला स्तर है। इससे पहले अप्रैलए 2021 में खुदरा मुद्रास्फीति 4.23 प्रतिशत पर थी। ये पिछले 25 माह का सबसे निचला स्तर है, तो अच्छे संकेत दे रहा है। आपको बता दें कि अप्रैल 2023 में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति दर 4.7 प्रतिशत रही थी।
इस तरह यह लगातार चौथा महीना है जब महंगाई दर में कमी आई है और लगातार तीसरा महीना है जब खुदरा मुद्रास्फीति भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के संतोषजनक स्तर पर है।सरकार ने रिजर्व बैंक को खुदरा मुद्रास्फीति दो प्रतिशत उतार-चढ़ाव के साथ चार प्रतिशत पर रखने का दायित्व सौंपा है। माना जा रहा है कि खाद्य एवं ईंधन उत्पादों की कीमतें नरम पड़ने से मई में खुदरा मुद्रास्फीति में कमी आई है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अनुसार, खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर मई में घटकर 2.9प्रतिशत रही, जो अप्रैल में 3.84 प्रतिशत रही थी। बता दें कि खाद्य उत्पादों की सीपीआई इंडेक्स में हिस्सेदारी करीब आधी होती है। इसके अलावा ईंधन एवं लाईट सेगमेंट की मुद्रास्फीति भी 4.64 प्रतिशत पर आ गई, जबकि अप्रैल में यह 5.52 प्रतिशत रही थी।