भारतीय मूल के अजय बंगा होंगे विश्व बैंक के अगले अध्यक्ष, 2 जून को संभालेंगे पद
भारतीय अमेरिकी कारोबारी अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के अगले अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। विश्व बैंक ने पुष्टि की है कि 63 वर्षीय अजय बंगा को बुधवार को अध्यक्ष चुना गया है। इसके पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उनके नाम को नॉमिनेट किया था। पांच साल के कार्यकाल के लिए बंगा के नेतृत्व को मंजूरी देने के लिए बोर्ड के मतदान के तुरंत बाद प्रकाशित एक बयान में बैंक ने लिखा कि विश्व बैंक समूह बंगा के साथ काम करने के लिए तत्पर है। कारोबारी अजय बंगा अगले महीने 2 जून को वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष पद संभालेंगे। बंगा वर्तमान प्रेसीडेंट डेविड मालपास की जगह लेंगे।
डेविड मालपास की जगह लेंगे बंगा
मास्टरकार्ड इंक के पूर्व सीईओ को राष्ट्रपति जो बाइडेन का पिछले महीने समर्थन मिला था। विश्व बैंक के वर्तमान अध्यक्ष डेविड मलपास ने लगभग एक साल पहले पद छोड़ने की घोषणा की थी। भारत ने विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए अजय बंगा की उम्मीदवारी का समर्थन किया था। बंगा 2 जून को वर्ल्ड बैंक के वर्तमान प्रेसीडेंट डेविड मालपास की जगह लेंगे।
अजय बंगा को मिला था व्यापक समर्थन
आपको बता दें कि अजय बंगा को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने विश्व बैंक के अगले अध्यक्ष के रूप में नामित किया था। अजय बंगा को विश्व अध्यक्ष के उम्मीदवार के रूप में व्यापक समर्थन मिला था। एक खुले समर्थन पत्र में 55 अधिवक्ताओं, शिक्षाविदों, अधिकारियों, दिग्गजों और पूर्व सरकारी अधिकारियों ने विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का समर्थन किया था। कई नोबेल पुरस्कार विजेताओं ने भी उनका समर्थन किया था।
शिमला से की है पढ़ाई
वर्ल्ड बैंक के एक अध्यक्ष और मास्टरकार्ड के पूर्व सीईओ अजय बंगा का जन्म पुणे हुआ। 70 के दशक में शिमला के सेंट एडवर्ड स्कूल से प्राइमेरी की पढ़ाई की। इनके पिता आर्मी में अफसर थे। इस दौरान कुछ समय के लिए वह शिमला में तैनात रहे।