बजट से पहले आर्थिक सर्वे
1 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट से एक दिन पहले यानी 31 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण 2023 पेश किया जाएगा। इसके जरिए सरकार बताएगी कि देश की आर्थिक स्थिति कैसी है। साथ ही Economic Survey 2023 की बड़ी बातें से अंदाजा लग जाएगा कि बजट 2023 में सरकार क्या खास फैसले ले सकती है। शेयर बाजार की भी इस पर कड़ी नजर रहेगी।यह रिपोर्ट सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) के नेतृत्व वाली एक टीम द्वारा तैयार की गई है और इसे वित्त मंत्री द्वारा अनुमोदित किए जाने के बाद जारी किया गया है। यह रिपोर्ट 31 जनवरी को संसद के दोनों सदनों में पेश की जाएगी और इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी, जहां सुब्रमण्यन और उनकी टीम अगले वित्तीय वर्ष के लिए आर्थिक रोडमैप पर चर्चा करेगी।पहला आर्थिक सर्वेक्षण वर्ष 1950-51 में प्रस्तुत किया गया था। 1964 तक, इसे केंद्रीय बजट के साथ प्रस्तुत किया जाता था। बाद में इसे एक दिन पहले पेश किया जाने लगा।