दिल्ली को 10 साल बाद मिलेगी महिला मेयर
दिल्ली में MCD के मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के सदस्यों के लिए आज चुनाव हो रहा है। AAP ने महापौर पद के लिए शैली ओबेरॉय और भाजपा ने रेखा गुप्ता को मैदान में उतारा है। ऐसे में राजधानी को एक महिला मेयर मिलना तय है। MCD चुनाव के बाद सदन की पहली बैठक 6 जनवरी को हुई थी, लेकिन हंगामे के कारण मेयर का चुनाव नहीं हो पाया था। आज फिर हंगामा होने के आसार हैं, इसके चलते MCD हॉल में भारी पुलिस बल मौजूद है।डीएमसी अधिनियम, 1957 (2022 में संशोधित) के अनुसार, नामांकित पार्षद और सदस्य शपथ ले रहे हैं। दरअसल, दिल्ली में मेयर पद के चुनाव रोटेशन के आधार पर 5 सिंगल ईयर की शर्तों पर होते हैं। पहला साल महिलाओं के लिए आरक्षित होता है। दूसरा ओपन कैटेगरी के लिए, तीसरा साल आरक्षित वर्ग के लिए और बचे हुए दो साल फिर से ओपन कैटेगरी के लिए आरक्षित होते हैं। इस तरह दिल्ली को इस साल एक महिला मेयर मिलेगी।