top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << "पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ का पश्चिमी क्षेत्र का चिंतन शिविर और जागरूकता अभियान"

"पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ का पश्चिमी क्षेत्र का चिंतन शिविर और जागरूकता अभियान"


हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ रजि. के मुख्य संरक्षक इरफान अहमद, संरक्षक सरफराज अली, राष्ट्रीय अध्यक्ष एहसान अब्बासी के नेतृत्व में आजादी के बाद पहली बार पसमांदा मुस्लिम समाज के उत्थान और उनको जागरूक करने के लिए चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में पसमांदा मुस्लिम समाज के लोग एकत्रित हुए। मुख्य संरक्षक इरफान ने चिंतन शिविर में मोदी सरकार एवं योगी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से बताते हुए पिछड़े, अति पिछडे, वंचित मुस्लिम समाज को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया और पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र के सह प्रभारी साबिर सैफी एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष असलम अब्बासी की घोषणा कर संस्था का विस्तार किया। भविष्य में संस्था जिला एवं मंडल इकाई तक गठन कर पसमांदा समाज को सशक्त एवं समृद्ध बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। चिंतन शिविर में संरक्षक सरफराज अली एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष एहसान अब्बासी ने भी पसमांदा समाज को जागरूक कर शिक्षा एवं सामाजिक सौहार्द एवं सद्भावना पर बल दिया और हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आढती ने योगी सरकार की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को लेकर जागरूक कर आगामी निकाय चुनावों में योगदान की अपील की। जय भारत मंच के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने सबका साथ सबका विकास सबका समन्वय पर बल दिया। इस अवसर पर संस्था के हरियाणा प्रदेश प्रभारी शादाब अली नकवी, मसूदी समाज से इरफान मंसूदी, सलमानी समाज से खलील सलमानी, अंसारी समाज से शादान अंसारी, सांवत समाज से दिलशाद सांवत, मंसूरी समाज से अनीस मंसूरी, अल्वी समाज से शादाब अल्वी, मसूदी समाज से कामिल मसूदी, कस्सार समाज से फहीम कस्सार, अब्बासी समाज से सलमान अब्बासी, कुरेशी समाज से रिजवान कुरेशी जी अब्दुल हक, हसन अली, शोएब खान असोरा के प्रधान अली मुर्तजा सहित भारी संख्या में पश्चिम उत्तर प्रदेश के पसमांदा मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवी लोग एकत्रित हुए।

Leave a reply