top header advertisement
Home - आपका ब्लॉग << कोरोना : 6 माह में टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है !

कोरोना : 6 माह में टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है !


  डॉ. चन्दर सोनाने

                  कोरोना का सबसे संक्रामक ओमिक्रॉन वैरिएंट दक्षिण अफ्रीका से संसार भर के 127 देशों में फैल चुका है । उनमें अपना देश भी शामिल है । इमोरी यूनिवर्सिटी ऑफ अटलांटा के विशेषज्ञ डॉ मनोज जैन और कानपुर आईआईटी के प्रो. मनिंद्र अग्रवाल ने कोरोना पर किए एक अध्ययन की रिपोर्ट जारी करते हुए हाल ही में कहा है कि वुहान और डेल्टा वैरिएंट के बाद अब 10 गुना तेजी से फैलने वाले ओमिक्रान वैरिएंट का पीक फरवरी से मार्च के पहले पखवाड़े तक आ सकता है ! तब देश में दो लाख के करीब केस प्रतिदिन सामने आएंगे ! अब हमारे देश में भी कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है !
                  आइए , अब हम देखते हैं नए केस और उससे हो रही मौतें दुनिया के प्रमुख देशों में कितनी हो रही है ? 31 दिसंबर 2021 तक अमेरिका में 4 लाख 43 हजार 677  नए केस आए और इसमें केवल 716 मौतें हुई । यह नए केस और मौतों का    केवल 0.16 प्रतिशत ही है । फ्रांस में 2 लाख 32 हजार 200 नए केस आए और केवल 189 मौतें हुई । यह केवल 0.08 प्रतिशत ही है । और इसकी तुलना में भारत में नए केस आए तो  केवल 22 हजार 775 ही है , किन्तु मौतें हुई 406 ! यह नए केस और मौतों का 1.78 प्रतिशत है ! यह चिंता की बात होना चाहिए ! यानी दुनिया भर में नए केस से हमारे देश में सबसे ज्यादा मौतें हो रही है ! 
                  यह अनेक बार सिद्ध हो चुका है कि कोरोना से केवल टीके से ही लड़ा जा सकता है ! हमारे देश में 16 जनवरी 2020 से लोगों को कोरोना से बचाने के लिए टीके लगने शुरू हुए । हमारे देश में 31 दिसंबर 2021 तक करीब दो साल में 145 करोड़ 16 लाख टीके के डोज लगाए गए हैं । देश की कुल आबादी करीब 131 करोड़ है । इस पूरी आबादी को सुरक्षा देने के लिए दो टीके लगाने के मान से कुल 262 करोड़ कुल डोज लगने हैं ! यह 31 दिसंबर 2021 तक लगे कुल टीकों की डोज का 55.40 प्रतिशत है ! यह कुल लक्ष्य का आधे से कुछ ही ज्यादा है ! अभी भी देश में लोगों को 116.84 करोड़ डोज लगना बाकी है! यानी कुल डोज में से अभी भी 44.60 प्रतिशत डोज लगाना शेष है ! अभी भी बहुत काम बाकी है ! इसी प्रकार देश के लोगों को 84.48 करोड़ पहली डोज लगी है । यह आबादी के मान से 64.48 प्रतिशत है । यानी  कुल आबादी में से अभी भी 35.52 प्रतिशत बाकी है , जिन्हें टीके लगाना है । और सबसे चिंताजनक बात यह है कि अभी भी दोनों डोज केवल 60.68 करोड़ ही लग पाए हैं ! यानी यह कुल आबादी का केवल 46.32 प्रतिशत ही है !
                  निःसंदेह दुनियाभर में चीन के बाद सबसे ज्यादा टीके केवल हमारे देश में ही लगे हैं । यह उपलब्धि छोटी नहीं , बल्कि बहुत ही बड़ी है । किंतु हमें यह भी ध्यान रखना है कि चीन के बाद सबसे बड़ी आबादी वाला देश अपना भारत ही तो है । सारे संसार में अपना देश सबसे बड़ा प्रजातंत्र वाला देश है । देश बड़ा ! आबादी ज्यादा ! तो चुनौती भी तो बड़ी ही होगी ? इसलिए यह भी ध्यान देने की बात है कि अभी भी एक बड़ी आबादी टीके से छूटी हुई है ! यही नहीं दोनों डोज लेने में तो हम अभी भी बहुत ही पीछे हैं ! इसलिए मोदी सरकार को चाहिए कि अब जब हमारे देश में भी कोरोना का सबसे संक्रामक नया ओमिक्रान वैरिएंट आ गया है और देश में तीसरी लहर के भी आ जाने से , इससे लड़ने वाले सबसे बड़ा हथियार अभी भी केवल और केवल टीका ही है , इसलिए तेज गति से टीकाकरण करना ही एक मात्र उपाय है ! 
                  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने , जब देश ने 100 करोड़ टीकाकरण की शानदार उपलब्धि प्राप्त कर ली थी , उस समय कहा था कि देश भर में 1 लाख 30 हजार से ज्यादा टीकाकरण केंद्र स्थापित कर दिए गए हैं ! तो मोदी सरकार को यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि उक्त सभी टीकाकरण केंद्रों में से  प्रत्येक केंद्र पर रोज कम से कम 100 टीके अनिवार्य रूप से लगे ही ! यदि कुछ कारणों से कहीं कम भी लगे तो देशभर में रोज कम से कम 1 करोड़ टीके लग ही जावें ! और अब नए साल में अपने देश में भी 3 जनवरी से 15 से 18 साल तक के किशोरों को भी टीके लगने शुरू हो गए हैं ! आशा करते हैं कि इसी बीच 15 साल से कम उम्र के बच्चों और किशोरों के लिए भी टीके आ ही जायेंगे ! और किशोरों को भी टीके लगने के कारण से भी नए साल में 3 जनवरी को देश में 1.01 करोड़ टीके लगे भी ! अब हमें इसी गति को बनाये रखना होगा ! यदि इसी प्रकार रोज 1 करोड़ टीके लगते रहे तो एक माह में 30 करोड़ टीके लगाए जा सकते हैं ! हमारे देश का लक्ष्य पूरी आबादी 131 करोड़ लोगों को दो डोज के मान से 262 डोज लगाना है ! अभी 31 दिसंबर 2021 तक कुल डोज 145.16 करोड़ लगे हैं ! अभी हमें 116.84 करोड़ डोज और लगाने हैं ! यदि इसी प्रकार रोज 1 करोड़ टीके मोदी सरकार देशवासियों को लगा सके तो 117 दिन में हम शतप्रतिशत लोगों को दोनों टीके लगा सकते हैं ! एक मोटे अनुमान के अनुसार आगामी 6 माह में यानी जून 2022 तक इस कठिन लक्ष्य को भी प्राप्त किया जा सकता है ! बस जरूरत है दृढ़ संकल्प की ! और यह हो सकता है ! आखिर अभी तक प्राप्त उपलब्धि छोटी नहीं है ! होंसला और संकल्प ऐसा ही रखा तो यह लक्ष्य भी जरूर हासिल किया जा सकता है ! बाबा महाकाल से प्रार्थना करते हैं कि उक्त लक्ष्य प्राप्त करने में अपना आशीर्वाद प्रदान करें !!!
                                                                             ---------०००------

Leave a reply