top header advertisement
Home - उज्जैन << कल 10 जुलाई को होगा नेशनल लोक अदालत का आयोजन।

कल 10 जुलाई को होगा नेशनल लोक अदालत का आयोजन।


उज्जैन - जिले में कोरोना काल के बाद कल 10 जुलाई को पहली नेशनल लोक अदालत का आयोजन उज्जैन शहर में किया जाएगा। इसके बारे में न्यायधाश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शशिकांत वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह लोक अदालत ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से होगी जो भी पक्षकार न्यायालय में नहीं आ सकते वे ऑनलाइन अपने प्रकरणों का निराकरण करा सकेंगे। सभी न्यायाधीशों को निर्देश दे दिया गये है। इस नेशनल लोक अदालत का उद्देश्य यही है कि ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों का निराकरण हो सके और जिन भी पक्षकारों को कोरोनावायरस में विधिक संकट से गुजरना पड़ रहा है उससे उन्हें राहत मिले। लॉकडाउन में लगातार दो माह तक अदालतें बंद होने से अदालतों में मुकदमों का अंबार लग गया है। यह लोक अदालत सभी मुकदमों के लिए उपयोगी रहेगी।  जिले में इस बार नेशनल लोक अदालत में एक हजार केस के निराकरण का लक्ष्य रखा गया है।

Leave a reply