सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने महाकाल मंदिर के बाहर किया मास्क का वितरण।
उज्जैन। आज बाबा महाकाल के दरबार खुलते ही देश-प्रदेश से दर्शनार्थी बाबा का दर्शन लाभ करने उज्जैन पहुंच रहे है । इसी क्रम में सांसद अनिल फिरोजिया भी महाकाल दर्शन करने पहुंचे और दर्शन कर उन्होंने बाबा महाकाल से भारत सहित पूरे ब्रह्मांड के कोरोना मुक्ति की प्रार्थना की । साथ ही उन्होंने बताया कि जब वे महाकाल दर्शन करने पहुंचे तो कई लोग उन्हें बिना मास्क के दिखाई दिए इसे देखकर उन्होंने वहां पर उपस्थित बिना मास्क वालों को मास्क वितरित किए और उनसे हाथ जोड़कर अपील की कि मास्क जरूर लगाएं और वैक्सीनेशन जरूर कराएं।
उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी बार-बार निवेदन कर रहे हैं आग्रह कर रहे हैं कि जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं, हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री जी कह रहे हैं कि मेरा मास्क मेरी सुरक्षाए तो इन सभी बातों को ध्यान रखते हुए वैक्सीनेशन भी अवश्य कराए, मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें । उन्होंने लोगों से यही निवेदन किया कि वैक्सीन जरूर लगवाएं। कोरोना की सभी गाइडलाइनों का पालन करते हुए बाबा महाकाल का दर्शन लाभ लें।