top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल मंदिर विस्तारीकरण की योजना के अंतर्गत मकान हटाने की कार्यवाही जारी।

महाकाल मंदिर विस्तारीकरण की योजना के अंतर्गत मकान हटाने की कार्यवाही जारी।


उज्जैन। महाकाल मंदिर विस्तारीकरण की योजना के अंतर्गत कलेक्टर महोदय के आदेश अनुसार कल से बेगमबाग क्षेत्र में मकान हटाने की कार्यवाही की जा रही है। प्रारंभिक रूप से उक्त कुल राशि 7 करोड़ 50 लाख रुपये श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति से दिए जा रहे हैं। उक्त राशि का समायोजन स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट द्वारा कर दिया जाएगा। इस संबंध में  पूर्व में सभी 250 परिवारों को मल्टी में फ्लैट दिए जाने की योजना थी किंतु  सभी परिवारों द्वारा मल्टी में न जाते हुए  तीन-  तीन  लाख रु की अनुग्रह राशि  लेने पर सहमति प्रदान की गई । जिला प्रशासन द्वारा बेगम बाग के ढाई सौ परिवारों को  हटने के एवज में प्रत्येक परिवारों को तीन लाख रुपये की राशि प्रदान की जा रही है। अनुग्रह राशि प्राप्त कर चुके 20 परिवारों ने 25 जून को अपने मकान हटाना प्रारम्भ कर दिये है। शेष 10 मकान भी आज से हटाए गए। जिला प्रशासन ने  सभी परिवारों से आग्रह किया गया है कि वे आगामी तीन दिवस में अपने बैंक खातों की डिटेल व अन्य जानकारी नगर निगम के संबंधित अधिकारी को तुरंत प्रस्तुत करें।  तीन  दिन की समय अवधि के बाद यदि कोई व्यक्ति अपने बैंक खातों की डिटेल प्रस्तुत नहीं करता है तो संबंधित व्यक्ति की अनुग्रह राशि लेप्स मानी जाएगी एवं 7 दिन बाद उनको बलपूर्वक हटाया दिया जाएगा।

Leave a reply