जिला अस्पताल की ओपीडी में पोस्ट कोविड हेल्पडेस्क स्थापित होगी ‘एफ’ वार्ड में पोस्ट कोविड वार्ड स्थापित किया जायेगा
उज्जैन। कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर जिला अस्पताल के ‘एफ’ वार्ड में कोरोना से ठीक होकर घर गये मरीजों के लिये पोस्ट कोविड वार्ड स्थापित किया जा रहा है। जिला अस्पताल की ओपीडी में ऐसे मरीजों के लिये एक हेल्पडेस्क भी स्थापित की जा रही है। कोरोना से ठीक होने के बाद यदि मरीजों को सांस लेने में तकलीफ आती है, सांस चलती है, हार्टबिट को लेकर कोई समस्या है या नाक और आंख के आसपास काले धब्बे आ रहे हैं अथवा मरीज डिप्रेशन में हैं तो ऐसे मरीजों के परीक्षण एवं सहायता के लिये पोस्ट कोविड हेल्पडेस्क स्थापित की गई है। ऐसे मरीज यहां सुबह 10 से शाम 4 बजे तक पहुंचकर परीक्षण करवा सकते हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में ऐसे मरीज चिकित्सक को दिखा सकते हैं। आवश्यकता होने पर उपचार के लिये ऐसे मरीजों को भर्ती करने हेतु जिला अस्पताल के एक वार्ड में पोस्ट कोविड वार्ड भी स्थापित किया गया है। यहां पर 25 बेड की व्यवस्था की जा रही है। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में आज बृहस्पति भवन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल, सिविल सर्जन डॉ.पीएन वर्मा व आरआरटी प्रभारी डॉ.रौनक एल्ची आदि को पोस्ट कोविड वार्ड स्थापित करने के लिये दिशा-निर्देश दिये हैं।