उज्जैन जिले के आसपास के गांवों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज ।
उज्जैन- उज्जैन शहर सहित अब कोरोना संक्रमण गांव में भी तेजी से फैलने लगा है जो बहुत ही चिंताजनक बात है । हालांकि इस संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं । वर्तमान परिस्थिति में शहर के संक्रमण मैं तो कमी दिखाई दी है परंतु अब यह संक्रमण आसपास के गांवों में फैलता दिखाई दे रहा है । इस बारे में उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि जैसा कि हम जानते हैं कि अभी कोविड की परिस्थितियां नियंत्रण की ओर बढ़ रही है। लेकिन चिंताजनक जो पहलू है वह यह है कि शहरी क्षेत्रों से हम संक्रमण को रोकने में सफल हो पाए हैं। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों से यह बात सामने आ रही है कि वहां संक्रमण की दर बढ़ रही है कल ही एक मीटिंग में जो आंकड़ा सामने आया था उसमें उज्जैन जिले की पंचायतों में से 46 प्रतिशत पंचायत में एक या एक से अधिक संक्रमित व्यक्ति पहुंच चुके हैं। यह चिंताजनक बात है इसे नियंत्रित करने के लिए निश्चित तौर पर जिले की सीमाओं पर चेकिंग जारी है साथ ही साथ जो गांव हैं उन गांव को भी सेल्फ मोटिवेट किया जा रहा है। कि अपनी तरफ से वे कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए बाहरी लोगों का प्रवेश गांव में बंद करें। इसके लिए लगातार जिला प्रशासन और पुलिस की टीम में कार्य कर रही है। जो ग्राम रक्षा समिति आए हैं और वॉलिंटियर्स हैं उनके माध्यम से व्यवस्थाएं बनाई जा रही है। जिले के सभी मुख्य मार्गों पर पुलिस फोर्स लगा हुआ है । शहरों में संक्रमण फैलने की बात पर उन्होंने कहा कि आमजन को भी यह समझना चाहिए कि वर्तमान समय में संयम रखें कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगातार अवेयरनेस कैंप लगा रही है। यदि लोग इसके बावजूद भी नहीं मान रहे हैं तो उनके विरुद्ध हमारी कार्यवाहीयां लगातार चल रही है। पिछले कुछ दिनों से वाहनों को जप्त करने की कार्यवाही भी की जा रही है ताकि जिसका उपयोग करके वे लोग घर के बाहर निकलते हैं उसे ही जप्त कर लिया जाए जिससे वह घरों से बाहर बेवजह न निकले।