उज्जैन में शनिवार को नहीं लगेगा टीका, पोर्टल से मैसेज भेजने में आ रही दिक्कत
उज्जैन। शनिवार को पोर्टल अपडेट होने के कारण कोरोना वैक्सिनेशन नहीं होगा। अब सोमवार से टीकाकरण किया जाएगा। 12 हजार वैक्सीन और आने के बाद बूथ की संख्या भी बढ़ाई गई है। पहले चरण के चार दिन तक वैक्सीनेशन के बाद महिदपुर, नागदा व खाचरौद के बूथ पर टीकाकरण बंद कर दिया है। अब यहां टीके नहीं लगाए जाएंगे। इनकी जगह पर दूसरे 11 नए बूथ पर टीके लगाए जाएंगे। इनके समेत जिले में 13 बूथ हो जाएंगे।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. केसी परमार ने बताया बड़नगर, इंगोरिया, उन्हेल व झारड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, जिला अस्पताल के अंतर्गत बीएससी नर्सिंग कॉलेज, शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज, चेरिटेबल हॉस्पिटल व तेजनकर हॉस्पिटल, माधवनगर अस्पताल के तहत अंबेडकर भवन, संजीवनी हॉस्पिटल, पुष्पा मिशन हॉस्पिटल एवं हरि फाटक मार्ग स्थित सीएचएल मेडिकल सेंटर सहित 13 सेंटर पर टीके लगाए जाएंगे। अधिकारियों का कहना है कि पहले चरण में प्रॉपर मैसेज नहीं जाने की वजह से पोर्टल अपडेट किया जा रहा है।