top header advertisement
Home - उज्जैन << 31 मार्च तक लंबित सभी पेंशन प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश

31 मार्च तक लंबित सभी पेंशन प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश



संचालक पेंशन ने बैठक लेकर आहरण संवितरण अधिकारियों को तकनीकी समस्या के निराकरण हेतु अपने स्टाफ का प्रशिक्षण करवाने के लिए कहा
उज्जैन | प्रदेश के पेंशन भविष्य निधि बीमा विभाग के संचालक श्री नितिन नांयगांवकर  ने जिले के सभी आहरण   एवं संवितरण अधिकारियों की बैठक लेकर लंबित पेंशन के मामलों की समीक्षा की ।उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में 43 सेवानिवृत्त  कर्मचारियों  के पेंशन प्रकरण लम्बित  हैं ।जिन पर विभागीय स्तर से कार्रवाई होना है । यह प्रकरण  संवितरण अधिकारियों द्वारा पेंशन कार्यालय को प्रस्तुत नहीं किए गए हैं। ईनका निराकरण  करने  हेतु इन प्रकरणों को  प्रस्तुत  करने के लिए कहा गया है। प्रस्तुत नहीं होने पर समस्त जिम्मेदारी आरण संवितरण अधिकारी की होगी।

          बैठक में उन्होंने आगामी 3 माह में  सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरणों को अग्रिम रूप से पेंशन कार्यालय में भेजने के लिए निर्देशित किया है  ।इसी तरह आने वाले 2 वर्षों में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की प्रोफाइल पूर्ण करने के लिए कहा गया है। इस कार्य को उन्होंने व्यक्तिगत रुचि लेकर करने के लिए निर्देशित किया है जिससे कि कर्मचारियों की प्रोफाइल में किसी तरह की  त्रुटि न हो । विशेषकर जन्मतिथि नियुक्ति तिथि सही नाम का अंकन पति पत्नी के नाम की सही जानकारी बैंक खातों का सही-सही वर्णन  आदि शामिल है।  संचालक द्वारा विभागीय जांच में चल रहे प्रकरण तथा आर्थिक अपराध अनुसंधान में चल रहे प्रकरणों का भी त्वरित निराकरण करने के लिए कहा है। साथ ही उन्होंने गंभीर बीमारी से ग्रस्त मत कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण मानवीय दृष्टिकोण के साथ निपटाने के लिए निर्देशित किया है। इसी तरह वेतन निर्धारण एवं एरियर भुगतान के भी मामला को निरंतर ध्यान में निराकृत किया जाए। उन्होंने तकनीकी समस्या के कारण आने वाली परेशानियों से निपटने के लिए अधिनस्थ स्टाफ का प्रशिक्षण करवाने के लिए कहा है। बैठक में संयुक्त संचालक कौश लेखा श्रीमती सुषमा ठाकुर , उपसंचालक श्री एसएस सेठ, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री दिनेश चौरसिया, सिस्टम मैनेजर श्री मुकाम सिंह टेगोर  सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे ।
 

Leave a reply