top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर ने श्री सूर्यवंशी को जिला स्तरीय रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया

कलेक्टर ने श्री सूर्यवंशी को जिला स्तरीय रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया


उज्जैन | कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह ने नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण 2021 के लिए जारी कार्यक्रम के अंतर्गत डुप्लिकेट मतदाता तथा जिले के दो या दो से अधिक नगरीय निकायों एवं दो से अधिक विकासखण्डों में दर्ज दोहरे नामों के विलोपन की नियमानुसार कार्यवाही हेतु अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (भाप्रसे) श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी को जिला स्तरीय रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि श्री सूर्यवंशी आयोग द्वारा मतदाता सूची वार्षिक पूनरिक्षण तथा जारी कार्यक्रम अनुसार निर्धारित समायवधी में कार्यवाही संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a reply