top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << वैक्सीन पर हो सकता है बड़ा ऐलान, 11 बजे होगी DCGI की प्रेस कान्फ्रेंस

वैक्सीन पर हो सकता है बड़ा ऐलान, 11 बजे होगी DCGI की प्रेस कान्फ्रेंस



कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए देश में अभी तक दो वैक्सीन को सरकार मंजूरी दे चुकी है। इसी के साथ शनिवार को देशभर में कोरोना वैक्सनीनेशन अभियान चलाने का ड्रायरन भी सफलतापूर्वक किया गया। ऐसे में आज डीसीजीआई कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकता है। DCGI आज 11 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी और अनुमान जताया जा रहा है कि इसमें वैक्सीनेशन अभियान के बारे में जानकारी दी जा सकती है। गौरतलब है कि DCGI ने 1 जनवरी को भारत में पहली कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को मंजूरी दी थी और दूसरे ही दिन 2 जनवरी को देश में बनी स्वदेशी कोरोना वैक्सीन की को मंजूरी दे दी थी। अब सरकार की तरफ जानकारी मिली है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर DCGI रविवार सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कुछ बड़ा ऐलान कर सकता है।

दोनों वैक्सीन को इमरजेंसी उपयोग के लिए मंजूरी
शनिवार को भारत के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण के एक्सपर्ट पैनल ने स्वदेशी रूप से विकसित कोविड-19 रोधी टीके ‘कोवैक्सीन’ के कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दी है। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की कोविड-19 संबंधी एक विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने शुक्रवार को ऑक्सफोर्ड के कोरोना वायरस रोधी टीके के भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी देने की भी सिफारिश की थी। इसी के साथ भारत में कोविड-19 का पहला टीका जल्द आ सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी शनिवार को कहा कि सीडीएससीओ की विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने भारत में कोविशील्ड के सीमित आपातकालीन उपयोग के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को अनुमति देने की सिफारिश की है, जो कई नियामक शर्तों के अधीन है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि सीडीएससीओ के एसईसी ने एक और दो जनवरी को बैठक कीं और भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) को मंजूरी पर विचार करने और इस पर अंतिम निर्णय के लिए सिफारिशें भेजीं।'

भारत बायोटेक ने तैयार की है कोवैक्सीन
कोवैक्सीन कोरोना वैक्सीन को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के साथ मिलकर भारत बायोटेक द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है। सीडीएससीओ की कोविड-19 पर विषय विशेषज्ञ समिति ने अतिरिक्त डाटा, तथ्य और विश्लेषण सौंपे जाने के बाद हैदराबाद स्थित फार्मा फर्म के वैक्सीन के इमरजेंसी उपयोग संबंधी आवेदन पर शनिवार को फिर से विचार-विमर्श किया। भारत बायोटेक ने 7 दिसंबर को स्वदेश में विकसित कोवैक्सीन टीके की मंजूरी के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) के समक्ष अर्जी दाखिल की थी। इससे पहले एसईसी ने शुक्रवार को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के कोरोना वायरस रोधी टीके ‘कोविशील्ड’ के भारत में आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी देने की सिफारिश की थी।

Leave a reply