उज्जैन-महिदपुर रोड़ पर हुई सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत
उज्जैन के महिदपुर रोड थाना क्षेत्र के डेलची बुजुर्ग गांव व बरुखेड़ी गांव के बीच सोमवार रात को ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक महिला व एक पुरुष की मौत हो गई। हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हो गए। सभी ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर तराना थाना क्षेत्र के बिसनखेड़ी गांव से ताल के समीप स्थित बेलवास गांव जा रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर ट्राली असंतुलित होकर सड़क किनारे करीब 15 फिर गड्ढे में पलट गई।
महिदपुर रोड पुलिस ने बताया कि तराना क्षेत्र के ग्राम बिसन खेड़ी से सोमवार को ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर एक परिवार की करीब 20 से 25 लोग महिदपुर रोड के समीप ग्राम बेलवास में मामेरा लेकर जा रहे थे। रात करीब 10 बजे ट्रैक्टर ट्राली डेलची बुजुर्ग व बरूखेड़ी के बीच असंतुलित होकर पलट गई। दुर्घटना में एक महिला व पुरुष की मौत हो गई। वही ट्राली में सवार करीब 20 लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही महिदपुर रोड व महिदपुर पुलिस मौके पर पहुंची तथा सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से महिदपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां घायलों का उपचार जारी था।
15 दिन पहले भी हुई थी दुर्घटना
इसी मार्ग पर 15 दिनों पूर्व भी एक दुर्घटना हुई थी। एक ट्रक और कार में हुई भिड़ंत में दो लोग घायल हो गए थे। ग्रामीणों ने बताया कि मार्ग संकरा होने और तेज रफ्तार के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। रात में इस क्षेत्र में बेकाबू रफ्तार से चलने वाले वाहनों के कारण भी दुर्घटनाएं बढ़ी हैं।