top header advertisement
Home - जरा हटके << पानी की तरह बोतल में बिक रही हवा

पानी की तरह बोतल में बिक रही हवा



पहली बार जब पानी की बॉटल बिकने के लिए बाजार में आई थी, तब लोगों को यकीन नहीं था कि निकट भविष्य में यह करोड़ों रुपए का एक बड़ा बिजनेस हो जाएगा और जिसमें लाखों लोगों को रोजगार भी मिलेगा। अब अब बाजार में पानी के बाद बॉटल में शुद्ध हवा बिकना भी शुरू हो गई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में कई ऐसी कंपनियां है, जो शुद्ध हवा को बोतल में भरकर हजारों रुपए में बेच रही है। हाल में जब ब्रिटेन में कोरोना वायरस को नया स्ट्रेन मिला है तो उसके बाद यहां की एक कंपनी, जो शुद्ध हवा को बेचने का दावा करती है, लोगों के लिए विशेष ऑफर लेकर आई है। लॉकडाउन में घरों में बंद लोगों के लिए कंपनी ने शुद्ध हवा की बोतल खरीदने के लिए कई ऑफर निकाले हैं।

500 ml की बोतल 2400 रुपये में

गौरतलब है कि ब्रिटेन की एक कंपनी साफ स्थानों से शुद्ध हवा को बोतल में भरकर पेक करती है और फिर 500 मिली हवा को 2400 रुपए में बेच रही है। कंपनी का दावा है कि बोतल में बंद हवा को पलभर के लिए सूंघने से लोग सैकड़ों किलोमीटर दूर अपने घर पहुंच जाएंगे। साथ ही इस हवा को सूंघने से लोग मानसिक व शारीरिक तौर पर खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। कंपनी का दावा है कि बोतल में बंद शुद्ध हवा के सूंघने के बाद काफी अच्छा महसूस करेंगे।

कहां बिक रही है शुद्ध हवा
फिलहाल इंग्लैंड, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स की ताजी हवा बोतल बेचने का धंधा चल रहा है। शुद्ध हवा बेचने का काम ब्रिटेन में My Baggage नाम की कंपनी कर रही है। कंपनी का दावा है कि उनके द्वारा बेची जा रही शुद्ध हवा पूरी तरह शुद्ध है और फेफड़ों के लिए काफी लाभकारी है। साथ ही एक बोतल में वो 500 मिलीलीटर शुद्ध हवा भरते हैं। ऑर्डर मिलने पर वे इसे आयरलैंड, स्कॉटलैंड के किसी भी साफ इलाके से शुद्ध हवा को ग्राहकों को उपलब्ध करवा सकते हैं। My Baggage ने बताया कि हर 500 मिली हवा में कॉर्क डाट होता है, इसलिए खरीदने वाले एक पल के लिए इसे खोल सकते हैं। इसके बाद सांस लें और जल्दी से ढक्कन बंद कर दें। इस तरह से एक बोतल एक हफ्ते से लेकर एक महीने तक चल सकती है।

Leave a reply