सालों से बंद पड़ा टायलेट बना आर्ट गैलेरी
कबाड़ से जुगाड़ तो आपने खूब सुना होगा. लेकिन ये जुगाड़ देख कर आप दंग रह जाएंगे. कलाकारी की ऐसी मिसाल शायद ही अपने पहले कहीं देखी हो. दुनिया में ऐसे भी कलाकार हैं, जो पुरानी बेकार चीजों को नया रूप देकर अद्भुत बना देते हैं. ऐसे ही एक कलाकार हैं तमिलनाडु (Tamil Nadu) के ऊटी (Ooty) में.
कल तक टॉयलेट आज आर्ट गैलरी
तमिलनाडु (Tamil Nadu) के ऊटी (Ooty) में कई साल से एक टॉयलेट (Toilet) बंद पड़ी थी. इस टॉयलेट का कोई प्रयोग नहीं करता था. लेकिन आप ये जान कर चौंक जाएंगे कि अब ये टॉयलेट (Toilet) आर्ट गैलरी (Art Gallery) में बदल गया है. इसके बाद इसे देखने वाले लोगों की भीड़ जुटने लग गई है. सोशल मीडिया (Social Media) पर इसका वीडियो भी जम कर वायरल हो रहा है.
कलाकारी की मिसाल
इस आर्ट गैलरी (Art Gallery) को कुछ कलाकारों (Artist) ने मिलकर बनाया है. इसका वीडियो आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू (IAS Supriya Sahu) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर भी किया है. सुप्रिया साहू लिखती हैं, 'एक ना प्रयोग होने वाली टॉयलेट बिल्डिंग को आर्ट एक्जीबिशन सेंटर के रूप में बदला गया है. इसका नाम 'द गैलरी वन टू' रखा गया है. नगर पालिका ने पास में नया टॉयलेट बनाया है और इस इमारत को गैलरी बना देने की अनुमति दे दी है.'
आर्ट गैलरी में निःशुल्क लाइब्रेरी
गौरतलब है कि इस आर्ट गैलरी में एक लाइब्रेरी (Free Library) भी बनाई गई है. सबसे खास बात ये है कि यह लाइब्रेरी स्थानीय लोगों के लिए निशुल्क है. वे यहां आकर सुकून से बैठकर किताबों का आनंद ले सकते हैं. इसमें आर मणिवन्नम नामक कलाकार ने भी अपना सहयोग दिया है. मणिवन्नम ने आर्ट गैलरी में नीलगिरी की पहाड़ियों पर रहने वाले लोगों की तस्वीरें लगाई हैं.