top header advertisement
Home - जरा हटके << मरीज की पल्‍स चैक कर रहे थे डॉक्‍टर, सुनाई देने लगा गाना

मरीज की पल्‍स चैक कर रहे थे डॉक्‍टर, सुनाई देने लगा गाना



अस्पताल में आए एक 65 साल के मरीज ने उस वक्त डॉक्टरों को हैरत में डाल दिया, जब उसकी पल्स (Pulse) चेक करते समय डॉक्टरों को दिल की धड़कन के साथ-साथ एक गाना सुनाई दिया. डॉक्टरों का कहना है कि गाने की आवाज एकदम साफ थी, जैसे रेडियो चल रहा हो.

पल्स चेक करने पर सुनाई दिया गाना
द न्यू इंगलैंड जर्नल ऑफ मेडिसन (The new England Journal of Medicine) में छपी इस रिपोर्ट ने सबको हैरानी में डाल दिया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक एक 65 साल का व्यक्ति हिप डिस्लोकेशन की शिकायत लेकर अस्पताल आया था. इस शख्स की पहले भी हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी हो चुकी है. अस्पताल आने पर डॉक्टर ने इस शख्स को बेड पर लेटा दिया. डॉक्टर ने जैसे ही डॉप्लर की मदद से इस शख्स की पल्स (Pulse)  चेक करने की कोशिश की, उनको व्यक्ति की हार्टबीट के साथ-साथ एक गाना भी सुनाई दिया. ये गाना उन्हें डॉप्लर से जुड़े स्पीकर में सुनाई दिया.

हार्ट बीट के साथ सुनाई दिया स्पेनिश (Spanish) गाना 
इस आवाज को शाजम (Shazam) नाम की एक म्यूजिक ऐप में चेक किया गया तो उस धुन में एक स्पैनिश (Spanish) गाना सुनाई दिया. डॉप्लर में से आने वाली आवाज 'Banda El Recodo De Cruz Lizárraga' के स्पैनिश (Spanish) गाने 'Gracias Por Tu Amor' के जैसी थी. ये आवाज सिर्फ उस शख्स के पल्स (Pulse) चेक करने पर आ रही थी. ये डॉप्लर जब हॉस्पिटल स्टाफ ने खुद पर इस्तेमाल किया तो ये आवाज नहीं आई.

डॉप्लर के रेडियो सिग्नल पकड़ने से आई आवाज 
डॉक्टरों को इस बात की हैरानी है कि ये आवाज कैसे आई. इसपर स्टडी कर रहे विशेषज्ञों का मानना है कि शायद डॉप्लर ने इस व्यक्ति के नकली हिप में से रेडियो सिग्नल पकड़ लिया होगा. डॉक्टरों का ये भी मानना है कि ये आवाज कमरे में मौजूद किसी और  सिग्नल से भी आ सकती है. हालांकि इस केस पर अध्ययन कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल में कोई भी उपकरण खराब नहीं था.

ट्रीटमेंट के बाद स्वस्थ्य हुआ मरीज
रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि ट्रीटमेंट होने के 8 महीने बाद मरीज स्वस्थ्य है. इसके बाद न ही उसे दोबारा चोट आई है और न ही अब उसकी पल्स (Pulse) में से गाना सुनाई दिया है.

Leave a reply