भारत बंद के दौरान क्या रहेगा चालू और क्या रहेगा बंद
कृषि कानूनों (Agriculture Laws) का विरोध कर रहे किसानों और सरकार के बीच अब तक पांच दौर की बात हो चुकी है, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकल सका है. इसके बाद किसानों ने आज भारत बंद (Bharat Bandh) का ऐलान किया है. किसान यूनियनों का कहना है कि आम आदमी को समस्या ना हो, इसलिए सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चक्का जाम करेंगे. बड़ी संख्या में राजनीतिक पार्टियों और कई संगठनों ने बंद को अपना समर्थन दिया है, हालांकि कई एसोसिएशन ने इसमें शामिल ना होने का भी फैसला किया है. तो चलिए हम आपको बता रहे कि आज बंद के दौरान क्या-क्या बंद रहेगा और क्या खुला रहेगा.
बैंकिंग सेवाएं खुली रहेंगी
अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (AIBOC) और अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) ने किसानों के प्रति अपना समर्थन दिया है, लेकिन भारत बंद (Bharat Bandh) में भाग नहीं लेने का फैसला किया है. इसलिए, बैंकिंग सेवाएं आज खुली रहेंगी.
परिवहन क्षेत्र पहले की तरह करेगा कामl
ऑल इंडिया ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन (AITWA) ने कहा कि परिवहन क्षेत्र पहले की तरह काम करेगा. ऐटवा ने व्यापारियों के निकाय CAIT के साथ एक संयुक्त वक्तव्य जारी करते हुए कहा कि ट्रांसपोर्टर और व्यापारी देशव्यापी हड़ताल में भाग नहीं लेंगे.
मुंबई में चलेंगी बेस्ट की बसें
बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) की बसें भारत बंद का हिस्सा नहीं हैं और इनका परिचालन सामान्य दिनों की तरह होगा.
दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन
देश की राजधानी दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन, मुख्य रूप से मेट्रो और बसें, सामान्य दिनों की तरह काम करेंगी.
खुले रहेंगे देशभर के बाजार
व्यापारियों के निकाय CAIT ने बयान जारी कर कहा है कि दिल्ली सहित पूरे देश में बाजार खुले रहेंगे और व्यावसायिक गतिविधियां सामान्य रूप से चालू रहेंगी.
आपातकालीन सेवाएं नहीं होंगी प्रभावित
भारत बंद (Bharat Bandh) के दौरान देश भर में आपातकालीन, एम्बुलेंस और अस्पताल सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी. पेट्रोल पंप, अस्पताल, मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे. पंजाब और हरियाणा में ज्यादातर पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, लेकिन इमरजेंसी सेवाओं से जुड़ी गाड़ियों को तेल मिलता रहेगा.
शादी समारोह पर रोक नहीं
शादी के कार्यक्रमों की अनुमति दी जाएगी और किसान यूनियनों ने आश्वासन दिया है कि शादी समारोह में भाग लेने वाले लोगों को कोई समस्या नहीं होगी.
पंजाब-हरियाणा में परिवहन बंद
पंजाब और हरियाणा में परिवहन और ट्रक यूनियनों ने भारत बंद को अपना समर्थन दिया और दोनों राज्यों में अपनी सेवाएं बंद रखने का फैसला किया है.
दूध-सब्जी की आपूर्ति होगी प्रभावित
किसान संघों ने पुष्टि की है कि भारत बंद के दौरान दूध और सब्जी की आपूर्ति प्रभावित होगी.
इन राज्यों में मंडियां रहेंगी बंद
पंजाब, हरियाणा और राजस्थान सहित गंभीर राज्यों की मंडियां बंद रहेंगी. दिल्ली की आजादपुर, ओखला और गाजीपुर जैसी मंडियों ने किसानों के आंदोलन को सफल बनाने के लिए बंद का आह्वान किया है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में भी सभी जिलों के एपीएमसी मार्केट (APMC Market) बंद रहेंगे. एपीएमसी मार्केट के अलावा सब्जी मंडीयां, फ्रूट मार्केट, फिश मार्केट, दूध के केंद्र भी बंद रहेंगे.
पंजाब में होटल-रेस्टोरेंट बंद
पंजाब के होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने भारत बंद का समर्थन किया है और राज्य के सभी होटल, रेस्टोरेंट, रिसॉर्ट और बार बंद रहेंगे.
दिल्ली में यात्रियों को हो सकती है दिक्कत
दिल्ली-एनसीआर में यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि कुछ ऑटो और टैक्सी यूनियनों ने भारत बंद को समर्थन दिया है.
दिल्ली में इन रास्तों पर जाने से बचें
किसान दिल्ली के बॉर्डर इलाकों में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, इसलिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की है. पुलिस ने नोएडा के लोगों से दिल्ली आने के लिए नोएडा लिंक रोड से बचने और इसके बजाय डीएनडी का उपयोग करने का अनुरोध किया है.