इस घड़ी में कभी नहीं बजती 12, स्विट्जरलैण्ड में है ये घड़ी
यह बात हम सभी जानते है कि घड़ी (Watch) में 12 नंबर होते हैं और सभी सामान्य घड़ियों में 12 बजते (12 O'Clock) है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसी घड़ी भी है, जिसमें कभी 12 नहीं बजता है. जी हां, स्विटजरलैंड (Switzerland) में एक ऐसी घड़ी है. तो चलिए आपको बताते हैं, ये कौन-सी घड़ी है जिसमें 12 नहीं बजता है और इसके पीछे क्या कारण है?
दुनिया की यह अनोखी घड़ी स्विटजरलैंड (Switzerland) के सोलोथर्न शहर (Solothurn) के टाउन स्क्वेयर पर लगी है.
इस घड़ी में हैं सिर्फ 11 नंबर
आमतौर पर घड़ियों में 1 से लेकर 12 तक नंबर होते हैं, लेकिन इस अनोखी घड़ी में सिर्फ 11 नंबर (11 Number) है और 12 नंबर गायब है. हालांकि सिर्फ घड़ी ही नहीं इस शहर की कई चीजों में 11 नंबर का खास महत्व है.
घड़ी के अलावा क्या है यहां 11
सोलोथर्न शहर (Solothurn) में घड़ी के नंबर के अलावा चर्च और चैपलों की संख्या भी 11-11 ही है. इसके अलावा यहां संग्रहालय, ऐतिहासिक झड़ने और टावर भी 11 नंबर के हैं.
मुख्य चर्च में 11 नंबर का खास महत्व
सोलोथर्न मुख्य चर्च सेंट उर्सूस में भी 11 नंबर का खास महत्व है. ये चर्च 11 साल में बनकर तैयार हुआ था और यहां पर तीन सीढ़ियों का सेट है और हर सेट में 11-11 पंक्तियां हैं. इतना ही नहीं चर्च में 11 दरवाजे, 11 घंटियां और 11 वेदियां हैं.
11वें बर्थडे को बनाते हैं खास
सोलोथर्न के लोगों ने अपनी रेगुलर लाइफ में भी 11 नंबर को इतना महत्व दिया है कि वे बच्चे का 11वां बर्थडे खास तरीके से मनाते हैं. इसके साथ ही 11वें बर्थडे पर दिए जाने वाले गिफ्ट भी 11 नंबर से ही जुड़े होते हैं.
क्यों है खास है 11 नंबर
बताया जाता है कि सोलोथर्न शहर के लोगों को 11 नंबर से काफी लगाव है और इसी कारण यहां की ज्यादातर चीजों का नंबर 11 ही रखा गया है. हालांकि 11 नंबर के प्रति लोगों के इस लगाव के पीछे पुरानी मान्यता है.
सोलोथर्न शहर के लोगों के 11 नंबर से लगाव को लेकर कई अलग-अलग कहानियां हैं. एक पुरानी मान्यता है कि काफी साल पहले कड़ी मेहनत के बावजूद इस शहर के लोगों को किसी काम में सफलता नहीं मिल रही थीं. इसके कुछ समय बाद यहां एल्फ (elf) आने लगे और यहां के लोगों के जीवन में खुशहाली भी आनी शुरू हो गई.
जर्मन भाषा में एल्फ का मतलब 11 होता है और जर्मनी की पौराणिक कहानियों में कहा जाता है कि एल्फ के पास अलौलिक शक्तियां होती हैं. इसलिए सोलोथर्न शहर (Solothurn) के लोगों के बीच 11 नंबर से खासा लगाव हो गया.