टॉयलेट गई लड़की, और हो गया बच्चे का जन्म
साउथ वेल्स की रहने वाली डियोन सीबोर्न (Dion Seaborne) पिछले कुछ समय से पीठ दर्द से परेशान थी और जब दर्द ज्यादा बढ़ गया, तब वह रॉयल ग्वेंट हॉस्पिटल पहुंची. यहां पर वह जांच के लिए इंतजार कर रही थी, तभी पेट में मरोड़ शुरू हुआ.
पेट में मरोड़ उठने के बाद डियोन सीबोर्न अस्पताल के टॉयलेट पहुंची. हालांकि डियोन का दर्द बढ़ता जा रहा था और वह समझ नहीं पा रही थी ऐसा क्यों हो रहा है. थोड़ी देर पर डियोन ने देखा कि गर्भ से बच्चे का सिर बाहर निकल रहा है. इसके देखकर वह घबरा गई और बुरी तरह चीखने लगी.
डियोन ने टॉयलेट से ही नर्स को आवाज लगाई, लेकिन किसी ने आवाज नहीं सुनी और फिर उसने अपने ब्वॉयफ्रेंड कैलम मॉरिस को कॉल किया और पूरी बात बताई. इसके बाद डियोन ने टॉयलेट में ही बच्ची को जन्म दिया.
जानकारी मिलने के बाद डियोन का व्बॉयफ्रेंड कैलम सुबह 4 बजे अस्पताल पहुंचा और अपनी बेटी को देख खुश हो गया. डियोन बताती हैं कि कैलम ने आते ही बच्ची को गोद में ले लिया, हालांकि उसे यकीन ही नहीं हुआ कि वह पिता बन गया है.
डियोन बताती हैं कि उन्हें प्रेग्नेंसी की जानकारी नहीं थी और ना ही इस दौरान उनका वजन बढ़ा था. कुछ लोगों ने उन्हें यह भी कहा था कि उनका वजन कम हुआ है. लेबर पेन के बारे में डियोन कहती है कि इसे में कभी भूल नहीं सकती.